नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है और मतदाताओं को आकर्षित करने के आखिरी प्रयासों के तहत भाजपा के सांसद और केंद्रीय मंत्री कल सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में कम से एक रैली करेंगे. सात फरवरी को होने वाले मतदान के लिए कल शाम छह बजे तक राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार और अन्य नेता प्रचार कर सकेंगे.
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी ने कल सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियां करने की योजना बनायी है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के सांसदों को 70 निर्वाचन क्षेत्रों में से हर क्षेत्र में कम से कम एक रैली करने के लिए कहा गया है ताकि आखिरी क्षणों में मतदाताओं को आकर्षित किया जा सके.
सोलह साल बाद यहां की सत्ता में लौटने की उम्मीदों के साथ भाजपा ने कई केंद्रीय मंत्रियों सहित 120 सांसदों को चुनाव प्रचार में शामिल किया है. भाजपा के लिए चुनाव प्रचार की खातिर मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र से भी कई कार्यकर्ता आए हैं. भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत से जीत का लक्ष्य रखा है.
उन्होंने कहा कि कल हम पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में उतरेंगे. शहर के विभिन्न हिस्सों में छोटी रैलियां और रोड शो भी किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 1.20 लाख से ज्यादा ह्यह्यपन्ना प्रमुखह्णह्ण या मतदान केंद्र प्रभारी प्रचार के लिए तैनात किए गए हैं.