नयी दिल्ली : करोडों डॉलर के राफेल लडाकू विमानों के सौदे को लेकर बातचीत में दिख रहे संकट को फ्रांस ने आज तवज्जो नहीं देते हुए दावा किया कि सबकुछ सामान्य दिशा में बढ रहा है. फ्रांसीसी सूत्रों ने बताया कि इस मुद्दे पर भारत के साथ वार्ता चल रही है. ‘सबकुछ अपनी सामान्य दिशा में है.’
फ्रांसीसी विदेश मंत्री लॉरेंट फेबियस के यहां की यात्रा से एक दिन पहले ये टिप्पणियां आई हैं. सूत्रों ने बताया कि वह काफी विलंब हो चुके ‘मीडियम मल्टी रोल कोम्बैट एयरक्राफ्ट’ (एमएमआरसीए) के मुद्दे को अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान नहीं उठाएंगे.
उन्होंने बताया कि स्पष्ट रूप से रक्षा खरीद इस यात्रा के एजेंडे का हिस्सा नहीं है. गौरतलब है कि हाल के समय में इस सौदे को लेकर बातचीत संकट में पड गई है जिससे 126 लडाकू विमानों की आपूर्ति के ठेके को अंतिम रूप देने में देर हो गई है. भारत का कहना है कि फ्रांस को अवश्य ही उस मूल्य पर अडिग रहना चाहिए जिसका उसने ‘रिक्वेस्ट फॉर प्रोपोजल’ उपबंधों में जिक्र किया था.