दिल्ली विस चुनाव : आज थमेगा प्रचार का शोर, BJP ने झोंकी पूरी ताकत
नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को आकर्षित करने के अपने अंतिम प्रयास में गुरुवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा ने पूरी ताकत झोंकते हुए केंद्रीय मंत्रियों और अपने सांसदों को राज्य के सभी 70 चुनाव क्षेत्रों में रैलियां करने को कहा है. सात फरवरी को होनेवाले इस चुनाव में राजनीतिक […]
नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को आकर्षित करने के अपने अंतिम प्रयास में गुरुवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा ने पूरी ताकत झोंकते हुए केंद्रीय मंत्रियों और अपने सांसदों को राज्य के सभी 70 चुनाव क्षेत्रों में रैलियां करने को कहा है. सात फरवरी को होनेवाले इस चुनाव में राजनीतिक दल और उम्मीदवार शाम छह बजे तक चुनाव प्रचार कर सकते हैं. 16 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटने की उम्मीद लगाये भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए 120 सांसदों और कई केंद्रीय मंत्रियों को लगा रखा है.
इनके अलावा भाजपा शासित मध्यप्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव कार्य के लिए बुलाया गया है. भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 1.20 लाख बूथ प्रभारी और ‘पन्ना प्रमुख’ भी नियुक्त किये हैं. घर-घर प्रचार सामग्री पहुंचाने का कार्य देखनेवालों को भाजपा में ‘पन्ना प्रमुख’ कहा जाता है.
‘आप’ को मिलेगा माकपा का समर्थन
दिल्ली के चुनावी महासमर में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) ने ‘आप’ को समर्थन देने का फैसला किया है. बुधवार को पार्टी महासचिव प्रकाश करात ने इसकी घोषणा की. करात ने कहा कि माकपा दिल्ली में 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. शेष सीटों पर ‘आप’ को समर्थन की अपील करेगी.