नयी दिल्ली : सरकार को तोड सकने की हैसियत रखने का दावा करने संबंधी अपने कथित बयान को लेकर विवादों में घिरे भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने बुधवार को अपना सुर बदलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘‘समावेशी विकास’’ की राजनीति के लिए उनकी तारीफ की और उन्हें ‘‘दैवी शक्ति’’ से युक्त बताया.
उनके विवादास्पद बयानों के कारण भाजपा को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा जिसके बाद पार्टी ने उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया था.
गौरतलब है कि पांच बार उन्होंने एक मीडिया साक्षात्कार में कहा था कि मोदी को एक ओर अर्थव्यवस्था पर और दूसरी ओर हिन्दू एजेंडा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. उन्होंने कथित तौर पर सरकार जोडने और तोडने की भी बात की थी. इतना ही नहीं शीतकालीन सत्र के दौरान उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे पर वि वादित बयान दिया जिसके बाद विपक्ष ने उन्हें घेरा और सदन में उन्हें माफी मांगनी पड़ी.
हालांकि साक्षी महाराज ने ने अपने सरकार जोडने तोडने वाले बयान पर कल सफाई देते हुए कहा कि मैं किस तरह कह सकता हूं कि मैं सरकार को बना या तोड़ सकता हूं. इस तरह का अहंकार एक मूर्ख को भी नहीं शोभा देता. मोदी भारत की दैवी शक्ति हैं. मैं उनका सैनिक हूं.
उन्होंने कल एक कार्यक्रम में फिर राम मंदिर का राग अलापा और कहा कि हर कोई चाहता है कि अयोध्या में राम मंदिर बने.