20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट, कई घायल

नयी दिल्ली : दिल्ली के संगम विहार इलाके में बुधवार रात आम आदमी पार्टी और भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई. अंग्रेजी दैनिक इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार आप और भाजपा कार्यकर्ता एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में बुधवार को सियासी पारा उस वक्त […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के संगम विहार इलाके में बुधवार रात आम आदमी पार्टी और भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई. अंग्रेजी दैनिक इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार आप और भाजपा कार्यकर्ता एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में बुधवार को सियासी पारा उस वक्त और चढ़ गया जब खबर आई कि इन दो प्रमुख पार्टियां के कार्यकर्ता आपस में भिड़ जिसमें कई घायल हो गए हैं.

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान नारेबाजी को लेकर बहस के बाद यक घटना हुई. खबरों की माने तो दो कार्यकर्ताओं के सिर में चोट आई है जबकि बाकी मामूली रूप से घायल हुए.

आप विधायक दिनेश मोहनिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी के गुंडों ने उनके कार्यकर्ताओं के साथ बदतमीजी की. वहीं बीजेपी उम्मीदवार डॉ. एससीएल गुप्ता ने आरोप लगाया, ‘एक गाड़ी में आप कार्यकर्ता रात 9:30 बजे हमारे कार्यालय पहुंचे. गाड़ी से कुछ लड़कियां उतरीं और वहां डांस करने लगीं. वो सभी किरण बेदी और नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगा रही थीं.’

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में आप और भाजपा के बीच सीधी लडाई दिख रही है. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. शाम छह बजे के बाद पार्टियां चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी. दिल्ली में 7 फरवरी को वोटिंग होनी है जबकि काउंटिंग 10 फरवरी को होगी इसके बाद ही पता चल पयेगा कि दिल्ली की सत्ता पर कौन आसीन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें