सारधा मामला : एक फोन कॉल बना गोस्वामी के गले की फांस!
नयी दिल्ली/कोलकाता : केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने बुधवार की देर रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सरकार ने सारधा घोटाले के आरोपी व पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह की गिरफ्तारी कथित रूप से रुकवाने के उनके प्रयास को लेकर उत्पन्न विवाद के मद्देनजर उन्हें त्यागपत्र देने के लिए कहा था. टीवी रिपोर्ट […]
नयी दिल्ली/कोलकाता : केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने बुधवार की देर रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सरकार ने सारधा घोटाले के आरोपी व पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह की गिरफ्तारी कथित रूप से रुकवाने के उनके प्रयास को लेकर उत्पन्न विवाद के मद्देनजर उन्हें त्यागपत्र देने के लिए कहा था.
टीवी रिपोर्ट के अनुसार जब सीबीबाई मतंग सिंह को गिरफ्तार करने पुहुंची तो उसने फोन पर बात करने की इच्छा जताई जिसके बाद मतंग सिंह ने फोन गोस्वामी को लगाया और सीबीआइ के अधिकारियों से बात करवाई. एक फोन कॉल गोस्वामी के गले की फांस बन गई है जिसके कारण उन्हें अपना पद खोना पड़ा.
इससे पहले सरकार ने बताया था कि गोस्वामी को हटाया गया है, लेकिन बाद में कहा गया कि उन्हें इस्तीफा देने की इजाजत दी गयी. यूपीए सरकार की ओर से नियुक्त किये गये गोस्वामी की विदाई से पहले दिन भर मीडिया में आयी इस खबर को लेकर गहमा गहमी रही.
गोस्वामी के उत्तराधिकारी के तौर पर ग्रामीण विकास सचिव और 1979 बैच के केरल काडर के आइएएस अधिकारी एलसी गोयल को चुना गया है.
क्या है मामला
पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री मतंग सिंह को सारधा मामले में पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद सीबीआइ ने कहा था कि एक वरिष्ठ नौकरशाह ने गिरफ्तारी रोकने का प्रयास किया था. आरोप हैं कि जम्मू-कश्मीर से 1977 बैच के आइएएस अधिकारी गोस्वामी ने सीबीआइ के कामकाज में हस्तक्षेप किया और गिरफ्तारी रोकने के प्रयास किये.