नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने चुप्पी तोडते हुए पार्टी में जान फूंक दी है. भाजपा भी उनके चुनावी मैदान में उतरने से काफी खुश है. ‘जी हां’ भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सर्वे को झुठला दिया हो लेकिन भाजपा जानती है यदि राहुल गांधी के प्रचार का असर किसी पर ज्यादा होगा तो वह है आम आदमी पार्टी.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज प्रचार के अंतिम दिन दो और रोड शो कर रहे हैं. इससे पहले राहुल के सिर्फ दो रोड शो और दो रैली का कार्यक्रम था, जो कल ही पूरा हो गया. लेकिन आज पार्टी की तरफ से राहुल के दो और रोड शो की जानकारी दी गई। आज का पहला रोड शो शनि बाजार चौक से शुरू होकर सब्ज़ी मंडी पर ख़त्म होगा. दूसरा रोड शो ओखला इलाके में रखा गया है.
अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि पूर्व पार्टी सहयोगी जयंती नटराजन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके खिलाफ खड़ा किया गया, क्योंकि वह गरीबों और समाज के अन्य कमजोर वर्गो के लिए संर्घष कर रहे थे. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यहां एक रैली में कहा कि एक दिन मैंने मोदी जी के बारे में कुछ कहा, अगले दिन उन्होंने नटराजन को खड़ा किया.
नटराजन ने आरोप लगाया था कि जब वह पर्यावरण मंत्री थीं तो औद्योगिक परियोजनाओं को पर्यावरण मंजूरी दिये जाने में राहुल हस्तक्षेप किया करते थे. नटराजन ने पिछले शनिवार को यह आरोप लगाते हुए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.
वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस की रैली में पहुंचने वालों का स्टिंग ऑपरेशन किया है. आप का दावा है कि कांग्रेस ने अपनी रैली और रोड शो में लोगों को लाने के लिए पैसे बांटे हैं. आप के द्वारा जारी वीडियो में कुछ लोग कहते दिख रहे हैं कि उनको रैली में जाने के लिए पैसे दिये गए.