चर्च पर हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन जारी, ”आप” नेता राघव चड्ढा गिरफ्तार
नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली में चर्च पर हमले के विरोध में गुरूवार को प्रदर्शन जारी है. इस हमले का विरोध को आम आदमी पार्टी ने भी किया है. सड़क पर विरोध कर रहे आप नेता राघव चड्ढा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतरे और पुलिस […]
नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली में चर्च पर हमले के विरोध में गुरूवार को प्रदर्शन जारी है. इस हमले का विरोध को आम आदमी पार्टी ने भी किया है. सड़क पर विरोध कर रहे आप नेता राघव चड्ढा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतरे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.इस बीच ईसाईयों का एक ग्रुप आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिला.
भाजपा ने आप पर धर्म के आधार पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली के चुनाव को आप सांप्रादायिकता बना रही है. चर्च पर हो रहे हमलों के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने नाराजगी जताई और धार्मिक स्थलों को सुरक्षा देने की मांग की.
गौरतलब है कि कुछ लोग सेंट एल्फोंसा चर्च में दीवार फांदकर अंदर घुस गए और वहां नुकसान पहुंचाया जिसके बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है. पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज किया है लेकिन प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की घटना करार दिया.
यह दिल्ली में चर्च पर हमले की पहली घटना नहीं है इसके पहले भी चा रबार ऐसी घटना देखने को मिल चुकी है.