चंडीगढ : दिल्ली विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है जहां एक ओर हर पार्टी अपनी जीत का दावा कर रही है वहीं डेरा सच्चा सौदा भाजपा को समर्थन देने की बात करके माहौल को और गर्म कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने इसका विरोध किया है. भाजपा को समर्थन देने की घोषणा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने की है.हालांकि हरियाणा और पंजाब की तुलना में दिल्ली में इसके समर्थक कम हैं.
उल्लेखनीय है कि यहां 7 फरवरी को चुनाव होने हैं और 10 को मतगणना होगी.डेरा की राजनीतिक मामलों की इकाई के अध्यक्ष राम सिंह ने बताया कि डेरा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन करने का फैसला किया है.
यह पूछे जाने पर कि क्या यह समर्थन अकाली दल के उम्मीदवारों के लिए भी है, उन्होंने ‘हां’ में उत्तर दिया. दिल्ली के पडोसी राज्यों हरियाणा और पंजाब में बडी संख्या में अनुयायी रखने वाले डेरा का दावा है कि दिल्ली में उसके करीब 20 लाख अनुयायी हैं जिनमें से 12 लाख मतदाता हैं. डेरा ने पिछले साल हरियाणा विधानसभा चुनावों में भी भाजपा का समर्थन करने की घोषणा की थी और पार्टी राज्य में पहली बार अपने दम पर सरकार बनाने में सफल हुई थी.
डेरा की राजनीतिक इकाई :दिल्ली इकाई: के उपाध्यक्ष अमनदीप इंसां ने कहा, ‘‘आज की घोषणा डेरा की राजनीतिक इकाई ने की, जिसमें 15 सदस्य हैं.’’ उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में डेरा के लगभग 20 लाख अनुयायी हैं और उनसे चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को वोट देने को कहा गया है. अमनदीप ने कहा, ‘‘गुरमीत राम रहीम सिंह देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ भारत अभियान, कन्या भ्रूण हत्या और मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान जैसी पहलों से प्रभावित हैं.’’