जम्मू कश्मीर में BJP-PDP सरकार बनने के राह परः शाह

नयी दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि उनकी पार्टी और पीडीपी जम्मू कश्मीर में गठबंधन सरकार बनाने से पहले न्यूनतम साझा कार्यक्रम को अंतिम रुप देने के ‘‘आखिरी चरण’’ में हैं और मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर उसके बाद ही विचार विमर्श होगा. शाह ने समाचार चैनल सीएनएन आईबीएन से कहा, ‘‘न्यूनतम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 4:12 PM

नयी दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि उनकी पार्टी और पीडीपी जम्मू कश्मीर में गठबंधन सरकार बनाने से पहले न्यूनतम साझा कार्यक्रम को अंतिम रुप देने के ‘‘आखिरी चरण’’ में हैं और मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर उसके बाद ही विचार विमर्श होगा.

शाह ने समाचार चैनल सीएनएन आईबीएन से कहा, ‘‘न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने की प्रक्रिया चल रही है.यह आखिरी चरण में पहुंच गया है लेकिन अभी पूरा नहीं हुआ है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘न्यूनतम साझा कार्यक्रम को अंतिम रुप देने के बाद ही मुख्यमंत्री कौन होगा और किस पार्टी से होगा, जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इसके बाद ही इन सब पर विचार विमर्श होगा.’’उन्होंने कहा कि फिलहाल यह समझना चाहिए कि दोनों दल राज्य के राज्यसभा चुनावों में मदद के लिए एक दूसरे के साथ आए हैं.
शाह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या राज्यसभा चुनावों में एकसाथ आना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि दोनों पार्टियों ने मुख्यमंत्री पद सहित राज्य की अगली सरकार बनाने से जुडे विषयों को सुलझा लिया है. बीते वर्ष दिसंबर में हुए विधानसभा चुनावों में खंडित जनादेश आने के बाद राज्य में राज्यपाल शासन लगा दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version