नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन था. भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए अपने सभी स्टार प्रचारकों को उतारा. लेकिन प्रचार खत्म होने से ठीक पहले शॉट गन शत्रुध्न सिन्हा ने भाजपा के नकारात्मक प्रचार पर आपत्ति जतायी. उन्होंने आम आदमी पार्टी को मिले फंड के मामले को तूल देने पर भी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा, आप का प्रदर्शन पिछली बार की तुलना में बेहतर होगा.
Advertisement
किरण बेदी की जगह हर्षवर्धन मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होते तो अच्छा होताः शत्रुध्न सिन्हा
नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन था. भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए अपने सभी स्टार प्रचारकों को उतारा. लेकिन प्रचार खत्म होने से ठीक पहले शॉट गन शत्रुध्न सिन्हा ने भाजपा के नकारात्मक प्रचार पर आपत्ति जतायी. उन्होंने आम आदमी पार्टी को मिले फंड के मामले को तूल देने […]
एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए शत्रुध्न ने कहा, अगर पार्टी दिल्ली में हार जाती है, तो उसकी जिम्मेदारी कप्तान की होगी. स्पष्ट है कि उनका इशारा नरेंद्र मोदी की तरफ था. पार्टी का प्रदर्शन दिल्ली में उम्मीद के अनुसार नहीं होता है, तो इसका ठिकरा भी शत्रु ने मोदी पर फोड़ दिया.
शत्रुध्न सिन्हा यही नहीं रूके, उन्होंने भाजपा के मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी की तारीफ की लेकिन यह भी माना कि अगर हर्षवर्धन मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होते तो अच्छा होता.उन्होंने माना कि अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को पूरी टक्कर दी है .सिन्हा ने कहा कि केजरीवाल ने अपनी ताकत का अहसास करा दिया है. ऐसा न होता तो उनके चर्चे न हो रहे होते, वह टीवी पर छाए न होते. उन्होंने माहौल को एकदम गर्म कर दिया है.’ गौरतलब है कि आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था अब दिल्ली की जनता सात फरवरी को पार्टियों की किस्मत ईवीएम में कैद करेगी. 10 फरवरी को किस्मत का पिटारा खुलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement