किरण बेदी की जगह हर्षवर्धन मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होते तो अच्छा होताः शत्रुध्न सिन्हा

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन था. भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए अपने सभी स्टार प्रचारकों को उतारा. लेकिन प्रचार खत्म होने से ठीक पहले शॉट गन शत्रुध्न सिन्हा ने भाजपा के नकारात्मक प्रचार पर आपत्ति जतायी. उन्होंने आम आदमी पार्टी को मिले फंड के मामले को तूल देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 5:31 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन था. भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए अपने सभी स्टार प्रचारकों को उतारा. लेकिन प्रचार खत्म होने से ठीक पहले शॉट गन शत्रुध्न सिन्हा ने भाजपा के नकारात्मक प्रचार पर आपत्ति जतायी. उन्होंने आम आदमी पार्टी को मिले फंड के मामले को तूल देने पर भी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा, आप का प्रदर्शन पिछली बार की तुलना में बेहतर होगा.

एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए शत्रुध्न ने कहा, अगर पार्टी दिल्ली में हार जाती है, तो उसकी जिम्मेदारी कप्तान की होगी. स्पष्ट है कि उनका इशारा नरेंद्र मोदी की तरफ था. पार्टी का प्रदर्शन दिल्ली में उम्मीद के अनुसार नहीं होता है, तो इसका ठिकरा भी शत्रु ने मोदी पर फोड़ दिया.
शत्रुध्न सिन्हा यही नहीं रूके, उन्होंने भाजपा के मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी की तारीफ की लेकिन यह भी माना कि अगर हर्षवर्धन मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होते तो अच्छा होता.उन्होंने माना कि अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को पूरी टक्कर दी है .सिन्हा ने कहा कि केजरीवाल ने अपनी ताकत का अहसास करा दिया है. ऐसा न होता तो उनके चर्चे न हो रहे होते, वह टीवी पर छाए न होते. उन्होंने माहौल को एकदम गर्म कर दिया है.’ गौरतलब है कि आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था अब दिल्ली की जनता सात फरवरी को पार्टियों की किस्मत ईवीएम में कैद करेगी. 10 फरवरी को किस्मत का पिटारा खुलेगा.

Next Article

Exit mobile version