।।जगन की पार्टी ने कहा।।
नयी दिल्ली: वाईएसआर कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि वह आंध्र प्रदेश के बंटवारे के खिलाफ नहीं है लेकिन इस मुद्दे का उचित समाधान नहीं कर कांग्रेस पर एक क्षेत्र की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया.
पार्टी प्रवक्ता जुपुडी प्रभाकर ने यहां संवाददातओं को बताया, हम अपने रुख पर स्पष्ट हैं. हम चाहते हैं कि केंद्र परिवार के मुखिया की भूमिका निभाए और सौहार्दपूर्ण ढंग से मुद्दे का हल करे. लेकिन वह अपना काम करने में नाकाम रही है और निष्पक्ष नहीं रही है. उन्होंने कहा, हम कांग्रेस के इस कार्य की निंदा करते हैं और हम बंटवारे के खिलाफ नहीं हैं.