भाजपा ने लगाया आरोप, मदन मित्रा को जेल में अनुचित सुविधाएं

कोलकाता: भाजपा ने आज आरोप लगाया कि सारदा घोटाले के मामले में गिरफ्तार किए गए पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री मदन मित्रा को अलीपुर जेल में अनुचित सुविधाएं दी गईं. पार्टी ने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की. भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य सरकार कारागार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 7:54 PM

कोलकाता: भाजपा ने आज आरोप लगाया कि सारदा घोटाले के मामले में गिरफ्तार किए गए पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री मदन मित्रा को अलीपुर जेल में अनुचित सुविधाएं दी गईं. पार्टी ने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की. भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य सरकार कारागार संबंधी कानूनों का उल्लंघन कर रही है. यहां तक कि जेल के भीतर शराब की तस्करी की गई. जेल सीसीटीवी फुटेज को देखा जाना चाहिए.

जेल के गार्डों और दूसरे कैदियों से इस बारे में पूछताछ की जानी चाहिए. हम इस मामले की उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से जांच की मांग करते हैं.’’ इस बारे में राज्य के सुधारक गृह मंत्री एच ए सफवी ने कहा कि उनके पास ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है.

Next Article

Exit mobile version