खट्टर सरकार के खिलाफ किसान आंदोलन करने की तैयारी में
जींद: प्रदेश के किसान स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग को लेकर हरियाणा की खट्टर सरकार के खिलाफ एक बडा आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए रणनीति तैयार करने के लिए आगामी 15 मार्च को भिवानी जिले में एक महापंचायत का आयोजन कर रहे हैं. सर्वखाप पंचायत के संयोजक […]
जींद: प्रदेश के किसान स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग को लेकर हरियाणा की खट्टर सरकार के खिलाफ एक बडा आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए रणनीति तैयार करने के लिए आगामी 15 मार्च को भिवानी जिले में एक महापंचायत का आयोजन कर रहे हैं.
सर्वखाप पंचायत के संयोजक और कंडेला खाप के प्रधान टेक राम कंडेला ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव से पहले तक तो भारतीय जनता पार्टी स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने के लिए धरने-प्रदशन करती थी लेकिन ,सत्ता में आते ही वह अपना वायदा भूल गई है.इस महापंचायत के बारे में उन्होंने बताया कि खाप-पंचायतें हो या फिर भारतीय किसान यूनियन या कोई अन्य किसान संगठन , सब इस महापंचायत की कामयाबी के लिए काम कर रहे है.
कंडेला ने बताया कि इस महापंचायत में लाखों की संख्या में किसान पंहुचेंगे और उस दिन निर्णायक लडाई का ऐलान करेंगे. कंडेला ने कहा कि बीजेपी सरकार में सबसे ज्यादा दुखी किसान हैं. खाद लेने के लिए किसानों के घरों की महिलाएं भी पूरा-पूरा दिन लाईनों में लगी रहती हैं लेकिन, उन्हें खाद के बदले पुलिस की लाठियां मिल रही हैं.