12.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में बेदी ने केजरीवाल पर साधा निशाना कहा, झूठे हैं केजरीवाल

नई दिल्ली: भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने अपने चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में आज आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर निशाना साधते हुए उनपर झूठे होने का आरोप लगाया. बेदी ने कहा, ‘‘वह झूठे हैं, पूरी तरह झूठे हैं. मुझे नहीं पता कि वह मेरे बारे में किस […]

नई दिल्ली: भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने अपने चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में आज आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर निशाना साधते हुए उनपर झूठे होने का आरोप लगाया.

बेदी ने कहा, ‘‘वह झूठे हैं, पूरी तरह झूठे हैं. मुझे नहीं पता कि वह मेरे बारे में किस हद तक झूठ फैला रहे हैं कि मैं सडक किनारे सामान बेचने वालों को हटा दूंगी.’’ अपने विधानसभा क्षेत्र कृष्णानगर में रेडी पटरी वालों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘उन पर भरोसा मत करो. मैं यहां कोई पाप करने नहीं आ रही हूं. मैं आप लोगों के साथ कुछ गलत नहीं करंगी.’’ किरण बेदी के आखिरी रोड शो में लोगों ने फूलों की बरसात की और बडी संख्या में लोगों की भीड उन्हें देखने के लिए इकट्ठी हुई.

अन्य विधानसभा क्षेत्रों में इस तरह का स्वागत नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर बेदी ने कहा, ‘‘मुझे अपनी सभी रैलियों में इस तरह का समर्थन मिल रहा है लेकिन मुङो लगता है कि कुछ लोग इस समर्थन को स्वीकार नहीं कर रहे.’’ भाजपा पर मतदाताओं को खरीदने की कोशिश करने के आप के आरोपों पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि वह क्या कहते हैं लेकिन हम इस समय अच्छी तरह काम कर रहे हैं और बहुत नैतिक तरीके से काम कर रहे हैं. हम ऐसी बातें क्यों करेंगे?’’ वकीलों के विरोध के बाद हालात को काबू में करने के प्रयास में बेदी ने पार्टी मुख्यालय में वकीलों के एक समूह से भी मुलाकात की.

उन्होंने कहा, ‘‘वे सभी हमारे समर्थन में हैं.’’ इससे पहले उन्होंने आज आईआरएस अधिकारी के तौर पर केजरीवाल के प्रशासनिक अनुभव की तुलना करते हुए कहा था कि उन्होंने 40 साल तक सेवा की है जबकि केजरीवाल को महज पांच साल का अनुभव है.

उन्होंने कहा, ‘‘वह भगोडे हैं और भाग जाएंगे.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें