भारतीय राजनीति में नया मोड साबित होंगे दिल्ली चुनाव के नतीजे :आप
नयी दिल्ली: दिल्ली के चुनावी घमासान के लिए प्रचार समाप्त होने से पहले आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट बहुमत मिलने का विश्वास जताते हुए गुरुवार को कहा कि चुनावी नतीजे भारतीय राजनीति में नया मोड साबित होंगे. आप ने कहा कि भाजपा चुनाव हारने की आशंका से घबराई हुई है और यह एक तरह से […]
नयी दिल्ली: दिल्ली के चुनावी घमासान के लिए प्रचार समाप्त होने से पहले आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट बहुमत मिलने का विश्वास जताते हुए गुरुवार को कहा कि चुनावी नतीजे भारतीय राजनीति में नया मोड साबित होंगे.
आप ने कहा कि भाजपा चुनाव हारने की आशंका से घबराई हुई है और यह एक तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का परीक्षण है क्योंकि उन्होंने पार्टी के प्रचार की कमान संभाली है.
वरिष्ठ आप नेता आशुतोष ने कहा, ‘‘10 फरवरी के दीर्घकालिक प्रभाव होंगे। यह भारतीय राजनीति में नया मोड होगा.’’ हालांकि जब पूछा गया कि पार्टी के हारने पर चुनावी नतीजे पार्टी का भविष्य भी तय करेंगे तो पार्टी ने कोई जवाब नहीं दिया.
इस सवाल पर आशीष खेतान ने कहा, ‘‘यह इस तरह के प्रश्न पर विचार करने का सही समय नहीं है. पांच और दिन इंतजार करना चाहिए.’’ राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार दिल्ली में चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों के अनुसार यदि आप की जीत होती है तो यह न केवल भाजपा के विजय रथ को रोकेगी बल्कि विपक्ष को मोदी सरकार को घेरने के लिए और मजबूती देगी.
अरविंद केजरीवाल ने भी कहा है कि भाजपा को हार निकट होने का अंदेशा हो गया है.