विकास की बातें सभी करते हैं, हिन्दू हितों की रक्षा की बात कोई नहीं करता : तोगडिया

कानपुर: विश्व हिन्दू परिषद् के नेता प्रवीण तोगडिया ने कहा कि देश में विकास की बातें तो सभी सरकारें करती हैं लेकिन हिन्दुओं के हितों की रक्षा की बात कोई नहीं करता.जिले में आयोजित विश्व हिन्दू परिषद् के सम्मेलन में तोगडिया ने कहा कि सरकार चाहे भाजपा की हो या कांग्रेस की या फिर प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 4:08 AM

कानपुर: विश्व हिन्दू परिषद् के नेता प्रवीण तोगडिया ने कहा कि देश में विकास की बातें तो सभी सरकारें करती हैं लेकिन हिन्दुओं के हितों की रक्षा की बात कोई नहीं करता.जिले में आयोजित विश्व हिन्दू परिषद् के सम्मेलन में तोगडिया ने कहा कि सरकार चाहे भाजपा की हो या कांग्रेस की या फिर प्रदेश की सपा सरकार हो, विकास की बातें तो सभी करते हैं लेकिन हिन्दुओं के हितों की रक्षा की बात कोई नहीं करता.

उन्होंने कहा, 1400 साल पहले भारत में सिर्फ हिन्दू थे. कोई सलमान खान या सलमान खुर्शीद नहीं था. देश में केवल हिन्दू थे.धर्मांतरण पर किए गए सवालों के जवाब में तोगडिया ने कहा कि देश की संसद धर्मांतरण को रोकने के लिए उसपर कानून बनाए। विश्व हिन्दू परिषद् उस कानून का समर्थन करेगा.पत्रकारों ने जब विहिप नेता से पूछा कि क्या धर्मांतरण और घर वापसी एक ही नहीं है? उन्होंने कहा, नहीं धर्मांतरण और घर वापसी में फर्क है. धर्मांतरण का अर्थ है जब आप अपना धर्म छोडकर कोई और धर्म अपना लें. लेकिन घर वापसी का मतलब है अपने पुराने धर्म में वापसी करना.

जब उनसे पूछा गया कि विहिप के बयानों से भाजपा हमेश खुद को अलग कर लेती है तो क्या पार्टी का उससे कोई लेना-देना नहीं है, तोगडिया ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. यह मीडिया की बनायी हुई बातें हैं. विहिप की विचारधारा का सभी समर्थन करते हैं.

Next Article

Exit mobile version