गोस्वामी को बर्खास्त करना नौकरशाहों के लिए संदेश: रिजिजू
नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि गृह सचिव के पद से अनिल गोस्वामी को बर्खास्त किया जाना नरेंद्र मोदी सरकार का नौकरशाहों को संदेश है कि इस तरह के बुरे व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. रिजिजू ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी सरकार की ओर से एक संदेश भेजा गया […]
नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि गृह सचिव के पद से अनिल गोस्वामी को बर्खास्त किया जाना नरेंद्र मोदी सरकार का नौकरशाहों को संदेश है कि इस तरह के बुरे व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
रिजिजू ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी सरकार की ओर से एक संदेश भेजा गया है कि इस तरह की हरकतों को हल्के में नहीं लिया लाएगा.’’ गोस्वामी को बुधवार को बर्खास्त किया गया था. आरोप है कि उन्होंने सारदा घोटाले के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह को गिरफ्तार नहीं करने के लिए सीबीआई को प्रभावित करने का प्रयास किया.
यह पूछे जाने पर कि क्या राजग सरकार ने एक वरिष्ठ नौकरशाह को बर्खास्त करके विवाद को जन्म दे दिया है तो रिजिजू ने इस बात को खारिज कर दिया.उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई विवाद नहीं है. वह एक अच्छे अधिकारी थे लेकिन जो हुआ है उस पर मैं टिप्पणी नहीं कर सकता.’’