आज पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर भविष्य की रणनीति पर चर्चा करेंगे राहुल
नयी दिल्ली: दिल्ली चुनावों के लिए प्रचार गुरुवार को समाप्त हो गया और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज यहां वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ पार्टी की आगे की रणनीति पर मंथन करेंगे. वह आज कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण की बैठक में पार्टी महासचिवों और सचिवों के साथ विचार-विमर्श करेंगे. मुल्लापल्ली रामचंद्रन की अध्यक्षता वाली समिति […]
नयी दिल्ली: दिल्ली चुनावों के लिए प्रचार गुरुवार को समाप्त हो गया और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज यहां वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ पार्टी की आगे की रणनीति पर मंथन करेंगे.
वह आज कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण की बैठक में पार्टी महासचिवों और सचिवों के साथ विचार-विमर्श करेंगे.
मुल्लापल्ली रामचंद्रन की अध्यक्षता वाली समिति को सांगठनिक चुनावों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. संगठन के चुनाव पहले ही शुरु हो गये हैं और अगले साल नये पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के साथ यह प्रक्रिया समाप्त होगी.
प्रक्रिया को चुनावों के चलते 28 दिसंबर से दो महीने के लिए 28 फरवरी तक बढा दिया गया था.साल 2010 में बिहार विधानसभा चुनाव में और 2012 में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की हार का दौर शुरु होने की मुख्य वजहों में संगठन की कमजोरी एक वजह मानी जा रही है.