राहुल और मोदी में कोई मुकाबला नहीं
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी के बीच कहीं से भी कोई मुकाबला नहीं है और राहुल की सोच और क्षमता के बराबर कोई और नेता नहीं है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि राहुल अगले चुनाव में कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करेंगे. ज्योतिरादित्य ने कहा, ‘‘ राहुल […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी के बीच कहीं से भी कोई मुकाबला नहीं है और राहुल की सोच और क्षमता के बराबर कोई और नेता नहीं है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि राहुल अगले चुनाव में कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करेंगे. ज्योतिरादित्य ने कहा, ‘‘ राहुल बनाम मोदी कोई मुकाबला है ही नहीं. मैं नहीं समझता कि इस देश में कोई दूसरा नेता है जिसमें राहुल गांधी जैसी दृष्टि, सोच और क्षमता है.’’ केंद्रीय मंत्री से भाजपा के एक वर्ग की ओर से गुजरात के मुख्यमंत्री को कांग्रेस उपाध्यक्ष के खिलाफ खड़ा करने के प्रयासों के बारे में पूछा गया था.
केंद्रीय बिजली मंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगला चुनाव जब भी होगा, उस समय राहुल पार्टी का नेतृत्व करेंगे. ‘‘ मैं निश्चित तौर पर ऐसी उम्मीद करता हूं.’’ ज्योतिरादित्य सिंधिया से पूछा गया था कि क्या राहुल चुनाव में कांग्रेस का नेतृत्व करेंगे. भाजपा और कांग्रेस में से किसी पार्टी ने मोदी और राहुल को पार्टी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाया है. बहरहाल, राजनीतिक हलकों में दोनों नेताओं के बीच संभावित मुकाबले की चर्चा है.
दोनों दलों में कई नेता सार्वजनिक तौर पर राहुल और मोदी को अपनी अपनी पसंद बता चुके हैं. मोदी की नेतृत्व क्षमता को कमतर बताते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री कहीं से भी राहुल के मुकाबले में नहीं हैं और उनकी :राहुल की: सोच और विचार नये भारत के लिए है जहां प्रत्येक नागरिक का देश के भविष्य में बराबर हिस्सेदारी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ चाहे वह राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक प्रक्रिया या तीनों के योग से हो सकता है. राहुल गांधी इस मोर्चे पर काम कर रहे हैं और कोई दूसरा नेता उनकी बराबरी नहीं कर सकता है.’’