केजरीवाल पहुंचे रकाबगंज साहिब गुरूद्वारे, टेका मत्था
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भले ही प्रचार थम गया हो लेकिन आम आदमी पार्टी ने अभी भी अपना दम नहीं खोया है. पार्टी के संयोजक और नेता अरविंद केजरीवाल ने आज रकाबगंज साहिब गुरूद्वारे पहुंचे ओर मत्था टेका. इसकी जानकारी सुबह ही केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी थी. उन्होंने आज […]
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भले ही प्रचार थम गया हो लेकिन आम आदमी पार्टी ने अभी भी अपना दम नहीं खोया है. पार्टी के संयोजक और नेता अरविंद केजरीवाल ने आज रकाबगंज साहिब गुरूद्वारे पहुंचे ओर मत्था टेका. इसकी जानकारी सुबह ही केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी थी. उन्होंने आज ट्विटर पर लिखा है कि आज मैं मंदिर और गुरूद्वारे जाउंगा. वहां मैं पार्टी की जीत के लिए प्रार्थना करुंगा. "सच की जीत हो, आम आदमी की जीत हो।"
Will go to all temples and gurudwaras in my const today. I pray to God – "सच की जीत हो, आम आदमी की जीत हो।"
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 6, 2015
उन्होंने ट्वीट किया है कर्मण्ये वाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन: – मेरी सभी कार्यकर्ताओं से अपील है – निस्वार्थ भाव से काम करें, फल ईश्वर पर छोड़ दें। ईश्वर भला करेंगे.
गौरतलब है कि गहमागहमी भरा दिल्ली विधानसभा का चुनाव प्रचार गुरुवार शाम को थम गया. सात फरवरी को होनेवाले चुनाव में भाजपा ने आम आदमी पार्टी को शिकस्त देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की छवि और देश की पहली महिला आइपीएस अधिकारी किरण बेदी का भरपूर इस्तेमाल किया.
कर्मण्ये वाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन: – मेरी सभी कार्यकर्ताओं से अपील है – निस्वार्थ भाव से काम करें, फल ईश्वर पर छोड़ दें। इश्वर भला करेंगे
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 6, 2015
नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल के रोड शो और सुलतानपुर माजरा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो के साथ ही विभिन्न दलों के नेताओं की करीब 100 रैलियों का सिलसिला शाम छह बजे थम गया. सभी दलों ने एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगाये. बड़े दलों के कार्यकर्ता अब घर-घर जाकर समर्थन जुटाने में लग गये हैं. कांग्रेस को चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में तीसरे स्थान पर दिखाया गया है.
कुछ सर्वे में ‘आप’ को, तो कुछ में भाजपा को बहुमत मिलने की बात कही गयी है. मीडिया रिपोर्टो और अपने आंतरिक सर्वे में पिछड़ने के बाद भाजपा ने नेताओं की फौज मैदान में उतार दी. प्रचार को प्रधानमंत्री द्वारा पांच रैलियों को संबोधित करने के साथ तेजी मिली. घर-घर संपर्क करने में आप सबसे आगे है. मतगणना 10 फरवरी को होगी.