नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव के एक दिन पहले भाजपा ने सभी प्रमुख अखबारों को विज्ञापन से पाट दिया है. इस विज्ञापन में पार्टी ने भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए किरण बेदी को दिल्ली के सीएम पद पर बैठाने का आग्रह किया है. इस विज्ञापन की आम आदमी पार्टी ने कड़ी निंदा की है.
वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी का भी विज्ञापन अखबारों में छपा है जिसकी भाजपा ने आलोचना की है. इस विज्ञापन पर ‘आप’ ने सफाई देते हुए कहा है कि उसके किसी समर्थक ने यह विज्ञापन छपवा दिया है. पार्टी की ओर से किसी भी तरह का विज्ञापन नहीं छपवाया गया है.
From where BJP gets money to give front page AD in every newspaper. These ADs are most expensive and costliest. pic.twitter.com/1Rn8J01N3i
— ashutosh (@ashutosh83B) February 6, 2015
नेता आशुतोष ने कहा है कि इतने बडे विज्ञापन के लिए भाजपा के पास पैसे कहां से आये यह उन्हें बताना चाहिए. फ्रेंट पेज के विज्ञापन बडे महंगे होते हैं. टीवी चैनलों में इस तरह के विज्ञापन पर प्रतिबंध है तो अखबारों में क्यों नहीं.
Every paper in Delhi is carrying front page BJP AD. What is the source of money ? AAP's fight is Ag money power. pic.twitter.com/amlOLTD94Y
— ashutosh (@ashutosh83B) February 6, 2015
गौरतलब है कि गुरुवार को अंतिम दिन सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी. राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए जोर-शोर से प्रचार किया. भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने डोर-टू-डोर कैंपेन भी चलाया. इस दौरान एक-दूसरे पर सभी दलों के प्रत्याशियों और उनके नेताओं ने आरोप-प्रत्यारोप भी लगाये.
जनता को लुभाने के लिए वादे भी किये गये, लेकिन जनता अब सात फरवरी को समझदारी से अपने नेता को चुनेगी. सब कुछ उसी के हाथ में हैं. 10 फरवरी को इसका रिजल्ट भी सामने जा जायेगा.