अन्नाद्रमुक विधायक के कार्यालय पर पेट्रोल बम से हमला
इरोड(तमिलनाडु): अन्नाद्रमुक के विधायक एस.एस रामानिधरण के कार्यालय पर आज अज्ञात लोगों ने पेट्रोल बम फेंका. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ, हालांकि इमारत का एसी और कुछ फर्निचर क्षतिग्रस्त हो गये. हमले के वक्त अंतियुर विधानसभा के विधायक रामानिधरनण रिपीट रामानिधरण अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे. […]
इरोड(तमिलनाडु): अन्नाद्रमुक के विधायक एस.एस रामानिधरण के कार्यालय पर आज अज्ञात लोगों ने पेट्रोल बम फेंका. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ, हालांकि इमारत का एसी और कुछ फर्निचर क्षतिग्रस्त हो गये.
हमले के वक्त अंतियुर विधानसभा के विधायक रामानिधरनण रिपीट रामानिधरण अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे. पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया मोटरसाइकिल पर आये कुछ अज्ञात हमलावर बम फेंकने के बाद वहां से भाग गये.
पुलिस का कहना है कि उन्हें इस घटना में पीएमके के कार्यकर्ताओं के शामिल होने का संदेह है, क्योंकि पार्टी के संस्थापक एस. रामदास और उनके बेटे एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबुमनी रामदास की गिरफ्तारी के खिलाफ राज्य में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.