21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप ने लगाया आरोप, भाजपा के दबाव में काम कर रही है दिल्ली पुलिस

नयी दिल्ली: चुनाव से एक दिन पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने आज दिल्ली पुलिस पर भाजपा के दबाव में काम करते हुए उसके उम्मीदवारों के विरुद्ध झूठे मामले दर्ज करने के आरोप लगाया. पार्टी का आरोप पुलिस द्वारा उत्तम नगर के उसके प्रत्याशी को शराब के कई डिब्बे बरामद होने के सिलसिले में तलब […]

नयी दिल्ली: चुनाव से एक दिन पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने आज दिल्ली पुलिस पर भाजपा के दबाव में काम करते हुए उसके उम्मीदवारों के विरुद्ध झूठे मामले दर्ज करने के आरोप लगाया. पार्टी का आरोप पुलिस द्वारा उत्तम नगर के उसके प्रत्याशी को शराब के कई डिब्बे बरामद होने के सिलसिले में तलब किए जाने की पृष्ठभूमि में आया है.

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अधिकारियों पर दबाव है. वे सभी तरह के आरोप लगाएंगे. यह उनकी राजनीति है. बाल्यान के खिलाफ सभी झूठे आरोप हैं. ’’पुलिस ने कुछ दिन पहले बड़ी संख्या में शराब की बोतलें मिलने के सिलसिले में उत्तम नगर के आप प्रत्याशी नरेश बाल्यान को बुलाया.
आप नेता आशुतोष ने दावा किया, ‘‘मैंने पुलिस आयुक्त को यह बताने के लिए कल रात उन्हें फोन किया था कि पुलिस भाजपा के दबाव में हमारे प्रत्याशियों पर दबाव डाल रही है और उनका उत्पीडन कर रही है. उन्होंने मेरा फोन नहीं उठाया.मैं उन्हें दबाव में नहीं आने का अनुरोध करने के लिए मिलने की कोशिश करुंगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘आप नेता नरेश बाल्यान के खिलाफ कोई मामला नहीं है. कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है और उन्हें आधी रात को एक नोटिस जारी किया गया.इससे पता चलता है कि वह आप को बदनाम करने की साजिश है.’’ आशुतोष ने आज तडके ट्वीट करके कहा कि उनके पास इस बात की सूचना है कि पुलिस अधिकारी उनकी पार्टी के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए दबाव में हैं और वह चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलकर उन्हें हालात की जानकारी देंगे.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कल रात मेरी शीर्ष अधिकारियों से बातचीत हुई.वे आप उम्मीदवारों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने, उनका उत्पीड़न करने के लिए दबाव में हैं.’’पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने यह कहते हुए इन आरोपों से इनकार किया, ‘‘पुलिस कभी किसी प्रकार के दबाव में नहीं रही.’’उन्होंने कहा, ‘‘केवल कुछ मामले हैं और नरेश बाल्यान के मामले को छोड़कर बाकी विवाद या विरुपण के छोटे-मोटे मामले हैं.
जब शराब के करीब 457 डिब्बे बाल्यान के पास से मिले, हमारे पास सबूत थे, तो हमने आगे की जांच के लिए उन्हें तलब किया.’’बस्सी ने कहा, ‘‘हम किसी खास दल के उम्मीदवारों का उत्पीड़न नहीं करना चाहते लेकिन हम यह भी आशा करते हैं कि कानून अपना काम करे. हम आश्वासन देते हैं कि पुलिस कभी किसी प्रकार के दबाव में नहीं रही और न रहेगी.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें