नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए दिल्ली चुनाव के बारे में सरकार की तरफ से अपनी बातें कही.जेटली ने कहा कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव बहुत अहम है. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी जीतने वाली है क्योंकि हमारी सरकार ने केंद्र में अच्छा शासन दिया है. कांग्रेस के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि दस सालों तक केंद्र में लगातार कांग्रेस का शासन रहा लेकिन कांग्रेस इसके बावजूद अच्छा शासन नहीं दे पाई. अच्छा शासन नहीं दे पाने की कीमत कांग्रेस अदा कर रही है.
इसी कड़ी में कांग्रेस के बाद इशारों में अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर प्रहार करते हुए जेटली ने कटाक्ष किया कि दिल्ली में चुनाव लड़ने वाला दूसरा दल अराजकता का चेहरा है.
दिल्ली में 49 दिनों की आम आदमी पार्टी की सरकार के काम-काज को लेकर उन्होंने कहा कि शासन की जगह इनका विश्वास गलियों में धरने देने और देश के गणतंत्र दिवस को रोकने की धमकी देने में है. आतंकवाद की घटनाओं के खिलाफ की जाने वाली कारवाई में जब किसी आतंकी को मारा जाता है तो पुलिस की मौत की जगह ये लोग आतंकवादियों की मौत की जांच की मांग करते हैं. ये सब अराजकता का ही रूप है.
जेटली ने कहा कि ये लोग ईमानदारी की बात करते हैं और भू-माफियाओं को चुनाव लड़ने के लिए टिकट देते हैं. जब रंगे हाथों शराब बांटने की कोशिश और गलत तरीके से पैसों के लेन-देन में पकडे जाते हैं तो सवाल का सीधा जवाब देने की जगह बातों को घुमाने लग जाते हैं. ये सब इनका राजनीतिक हथकंडा है.
भाजपा का विरोध करने को आम आदमी पार्टी का साथ दे रही जनता दल यूनाइटेड जैसी अन्य पार्टियों के बारे में जेटली ने कहा कि जिन पार्टियों के अपने-अपने राज्यों में शासन ठीक नहीं है, वे इनके साथ हैं या भाजपा का विरोध कर रही हैं.
जेटली ने विश्वास जताते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि दिल्ली में बीजेपी जीतेगी, इसके लिए पार्टी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. जेटली ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि चुनाव के दिन वोट देने के लिए जनता को अधिक से अधिक संख्या में अपने-अपने बूथों पर जाना चाहिए. ये लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है.
जेटली के इस बयान का आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने विरोध करते हुए एक टीवी चैनल में दिए अपने बयान में कहा है कि – देश के वित्त मंत्री का ये बयान गलत है और वित्त मंत्री के कार्यालय और कुर्सी का दुरुपयोग है. सभी सर्वे में आम आदमी की जीत का अंदाजा लगाया गया है. ऐसे में वित्त मंत्री ऐसा बयान करके जनता को गुमराह कर रहे हैं. दिल्ली में आचार संहिता के दौरान उनको अपने पद पर रहते हुए ऐसे बयान नहीं देने चाहिए. लगता है अब हताशा की वजह से बीजेपी पीएम मोदी से राष्ट्र के नाम संबोधन भी करवा देगी.