भाजपा के विज्ञापन पर आप ने जतायी आपत्ति, आयोग ने कहा, कुछ गलत नहीं

नयी दिल्ली: विभिन्न राष्ट्रीय समाचारपत्रों में आज पहले पन्ने पर छपे भाजपा के विज्ञापन ने विवाद खडा कर दिया. आम आदमी पार्टी ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया लेकिन चुनाव आयोग ने इसमें कुछ भी गलत नहीं पाया. आम आदमी पार्टी ने भाजपा के इन विज्ञापनों पर आपत्ति जताई जिसमें नरेन्द्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 6:56 PM

नयी दिल्ली: विभिन्न राष्ट्रीय समाचारपत्रों में आज पहले पन्ने पर छपे भाजपा के विज्ञापन ने विवाद खडा कर दिया. आम आदमी पार्टी ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया लेकिन चुनाव आयोग ने इसमें कुछ भी गलत नहीं पाया. आम आदमी पार्टी ने भाजपा के इन विज्ञापनों पर आपत्ति जताई जिसमें नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया गया है और लोगों से राजधानी में कल होने वाले विधानसभा चुनाव में उसे वोट दिए जाने की अपील की गई है.

आप नेता आशुतोष ने यहां संवाददताओं से कहा, ‘‘आज दिल्लीवासियों ने देखा है कि भाजपा ने पहले पन्ने पर विज्ञापन दिया है. मेरी राय में यह स्पष्ट तौर पर निर्वाचन आयोग के निर्देशों और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.’’उन्होंने कहा, ‘‘मेरा सवाल यह है कि यदि प्रचार प्रक्रिया समाप्त होने के बाद टेलीविजन पर इस प्रकार के विज्ञापनों की अनुमति नहीं है तो उन्हें समाचारपत्रों में क्यों अनुमति दी गयी.
कानून बदलना चाहिए. यदि व्यापक प्रसार वाले समाचारपत्र में तरह का विज्ञापन आता है तो निश्चित रुप से लोगों के दिमाग पर इसका असर पडेगा.’’चुनाव आयोग को हालांकि अखबारी विज्ञापनों में कुछ भी गलत नहीं दिखा. आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भाजपा ने किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया है.

Next Article

Exit mobile version