बाटला हाउस मामले पर कांग्रेस वोटबैंक की राजनीति कर रही हैः गडकरी

भोपाल: भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का नाम लिए बिना आज कहा कि अदालत के निर्णय के बाद भी बटला हाउस मुठभेड़ को फर्जी बताने के रुख पर बने रहना आतंकवादियों का तुष्टीकरण करने जैसा है. नीमच जिले के जावद में कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए यहां से रवाना होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2013 2:39 PM

भोपाल: भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का नाम लिए बिना आज कहा कि अदालत के निर्णय के बाद भी बटला हाउस मुठभेड़ को फर्जी बताने के रुख पर बने रहना आतंकवादियों का तुष्टीकरण करने जैसा है.

नीमच जिले के जावद में कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए यहां से रवाना होने से पहले गडकरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अदालत का निर्णय आने के बावजूद कांग्रेस के कुछ नेता बटला हाउस मुठभेड़ को फर्जी बताने से बाज नहीं आ रहे हैं. यह एक पुलिस अधिकारी के बलिदान को नकारने और वोट की राजनीति के लिए आतंकवादियों का तुष्टिकरण करने जैसा काम है.’’ गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रचार अभियान समिति के प्रमुख नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मीडिया की चिंता है, हमारी नहीं. हमारे यहां कोई संशय नहीं है, उचित समय आने पर इस बारे में पार्टी संसदीय बोर्ड निर्णय करेगा.

मोदी को देश का अगला प्रधानमंत्री बताने संबंधी पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा के बयान पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के निर्देश हैं कि सभी नेता मीडिया से अच्छी दोस्ती रखें, लेकिन इस विषय (प्रधानमंत्री) पर बात नहीं करें. उन्होंने कहा कि वह अध्यक्ष के निर्देशों की अवहेलना नहीं कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version