बाटला हाउस मामले पर कांग्रेस वोटबैंक की राजनीति कर रही हैः गडकरी
भोपाल: भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का नाम लिए बिना आज कहा कि अदालत के निर्णय के बाद भी बटला हाउस मुठभेड़ को फर्जी बताने के रुख पर बने रहना आतंकवादियों का तुष्टीकरण करने जैसा है. नीमच जिले के जावद में कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए यहां से रवाना होने […]
भोपाल: भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का नाम लिए बिना आज कहा कि अदालत के निर्णय के बाद भी बटला हाउस मुठभेड़ को फर्जी बताने के रुख पर बने रहना आतंकवादियों का तुष्टीकरण करने जैसा है.
नीमच जिले के जावद में कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए यहां से रवाना होने से पहले गडकरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अदालत का निर्णय आने के बावजूद कांग्रेस के कुछ नेता बटला हाउस मुठभेड़ को फर्जी बताने से बाज नहीं आ रहे हैं. यह एक पुलिस अधिकारी के बलिदान को नकारने और वोट की राजनीति के लिए आतंकवादियों का तुष्टिकरण करने जैसा काम है.’’ गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रचार अभियान समिति के प्रमुख नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मीडिया की चिंता है, हमारी नहीं. हमारे यहां कोई संशय नहीं है, उचित समय आने पर इस बारे में पार्टी संसदीय बोर्ड निर्णय करेगा.