हिंदू नेताओं की हत्या का मामला केंद्र में उठायेंगेः आडवाणी
कोयंबटूर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज संघ परिवार के नेताओं को भरोसा दिलाया कि वह तमिलनाडु में विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं की नृशंस हत्या के मामले को केंद्र सरकार तक लेकर जाएंगे.पार्टी सूत्रों ने यहां बताया कि भाजपा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, हिंदू मुन्नानी, बीएमएस और एबीवीपी […]
कोयंबटूर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज संघ परिवार के नेताओं को भरोसा दिलाया कि वह तमिलनाडु में विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं की नृशंस हत्या के मामले को केंद्र सरकार तक लेकर जाएंगे.
पार्टी सूत्रों ने यहां बताया कि भाजपा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, हिंदू मुन्नानी, बीएमएस और एबीवीपी के नेताओं ने सलेम जाकर आडवाणी से मुलाकात की और उनसे इस मामले को केंद्र के पास ले जाने की अपील की.आडवाणी ने इस प्रतिनिधिमंडल को बताया कि हिन्दू नेताओं पर हुए हमलों और हत्याओं की उन्होंने कल रात ही कड़ी निंदा की है. उन्होंने इस मामले को सरकार तक ले जाने का भरोसा दिलाया.
आडवाणी ने भाजपा की तमिलनाडु इकाई के महासचिव वी रमेश की 19 जुलाई को हुई हत्या को कल ‘गंभीर त्रासदी’ बताया था और हिंदू संगठनों के सदस्यों पर बढ़ते हमलों की कड़ी आलोचना की थी. पूर्व उप प्रधानमंत्री विशेष विमान के जरिए बेंगलूर रवाना हो गए जहां से वह पुणे जाएंगे.