आकाश-4 अगले सालः सिब्बल
नयी दिल्ली: दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने आज का कि सरकार ने कम कीमत वाले टैबलेट आकाश के अगले संस्करण को अंतिम रुप दे दिया है और यह जनवरी 2014 तक तैयार होगा. सिब्बल ने यहां एक कार्य्रकम में कहा, आकाश पर हमारी कल बैठक हुई. आकाश-4 तैयार है तथा सारी एप्लीकेशन को अंतिम रुप […]
नयी दिल्ली: दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने आज का कि सरकार ने कम कीमत वाले टैबलेट आकाश के अगले संस्करण को अंतिम रुप दे दिया है और यह जनवरी 2014 तक तैयार होगा.
सिब्बल ने यहां एक कार्य्रकम में कहा, आकाश पर हमारी कल बैठक हुई. आकाश-4 तैयार है तथा सारी एप्लीकेशन को अंतिम रुप दे दिया गया है. मंत्री ने यह भी कहा कि दुनिया भर से 12 विनिर्माता भारत में टैबलेट बनाने को तैयार हैं.
उन्होंने उम्मीद जताई कि नया आकाश जनवरी 2014 तक भारत में लोगों के लिए उपलब्ध होगा.