कांग्रेस ने की दुर्गा शक्ति के निलंबन की निंदा
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज उत्तर प्रदेश की आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन की निंदा की लेकिन साथ ही मस्जिद की दीवार गिराये जाने की कार्रवाई का भी समर्थन नहीं किया.कांग्रेस प्रवक्ता भक्त चरण दास ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस मस्जिद की दीवार को मनमाना तरीके से गिराये जाने की कार्रवाई […]
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज उत्तर प्रदेश की आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन की निंदा की लेकिन साथ ही मस्जिद की दीवार गिराये जाने की कार्रवाई का भी समर्थन नहीं किया.कांग्रेस प्रवक्ता भक्त चरण दास ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस मस्जिद की दीवार को मनमाना तरीके से गिराये जाने की कार्रवाई का समर्थन नहीं करती और जो ईमानदार आईएएस अधिकारी का निलंबन हुआ है उसकी निंदा करती है.उधर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने भी नागपाल के निलंबन की निंदा की है.