बुखारी के फतवे पर आप को भाजपा ने घेरा

नयी दिल्ली: भाजपा ने आम आदमी पार्टी को निशाने पर लेते हुए आज उस पर आरोप लागया कि उसने साम्प्रदायिक राजनीति के तहत वोटों का ध्रुवीकरण करने के इरादे से दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी से अपने पक्ष में फतवा जारी करवाया और पोल खुलने पर उसे अस्वीकार कर दिया. वित्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 8:58 PM

नयी दिल्ली: भाजपा ने आम आदमी पार्टी को निशाने पर लेते हुए आज उस पर आरोप लागया कि उसने साम्प्रदायिक राजनीति के तहत वोटों का ध्रुवीकरण करने के इरादे से दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी से अपने पक्ष में फतवा जारी करवाया और पोल खुलने पर उसे अस्वीकार कर दिया.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुखारी की इस अपील पर कहा, ‘‘पूर्व में भी ऐसे फतवे जारी हुए हैं. गुजरात में ऐसा फतवा जारी हुआ था. तब भी मेरा कहना था और आज भी मेरा यही कहना है कि जो लोग ऐसे फतवों के विरोध में हैं वे 100 फीसदी मतदान करें.’’केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘‘साम्प्रदायिक राजनीति करने के आम आदमी पार्टी के आचरण का पर्दाफाश हो गया है. वे बुरी तरह हडबडाए हुए हैं इसीलिए वे अब साम्प्रदायिकता के आधार पर ध्रुवीकरण का प्रयास कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि ‘आप’ ऐसी राजनीति करने की आदी है. पहले समर्थन मांगा फिर अस्वीकार कर दिया.
भाजपा के प्रवक्ता एम जे अकबर ने व्यंग्य किया, ‘‘आप असाधारण हद तक चली गई है. वह शराब और फतवा दोनों का इस्तेमाल कर रही है. लेकिन वे नहीं जानते कि दिल्ली और भारत के मतदाता साम्प्रदायिक नहीं हैं. साम्प्रदायिक आधार पर कोई भी अपील उल्टी पडेगी.’’ पार्टी के अन्य प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ‘आप’ दिल्ली को साम्प्रदायिक आधार पर बांटना चाहती है.
बुखारी ने आज एक अपील जारी करके कहा है कि साम्प्रदायिक ताकतों से समुदाय को ‘बडे खतरे’ को देखते हुए मुसलमान आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करें. लेकिन आप ने इसे तुरंत अस्वीकार करते हुए कहा कि वह किसी भी तरह की जातिगत या साम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ है.भाजपा के सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बुखारी की यह अपील ‘‘बहुसंख्यक आबादी का अपमान है जो देश की एकता और अखंडता में विश्वास रखती है और वह ऐसी राजनीति को स्वीकार नहीं करती.’’

Next Article

Exit mobile version