आप के टिकट पर मुलायम के खिलाफ चुनाव लड़ें दुर्गा: केजरीवाल
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की निलंबित अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल से अपील की कि वह केंद्रीय सेवा से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के खिलाफ उनकी संसदीय सीट मैनपुरी से चुनाव लड़ें. आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, यह […]
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की निलंबित अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल से अपील की कि वह केंद्रीय सेवा से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के खिलाफ उनकी संसदीय सीट मैनपुरी से चुनाव लड़ें.
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह उसी भ्रष्ट व्यवस्था से इंसाफ मांग रही है जिसके खिलाफ उन्होंने लड़ाई लड़ी और जो उनके खिलाफ है. आप का सुझाव है कि यदि वह वाकई व्यवस्था से लड़ना चाहती हैं तो उन्हें सेवा से इस्तीफा दे देना चाहिए. पार्टी उन्हें टिकट देगी ताकि वह सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के खिलाफ उनकी संसदीय सीट मैनपुरी से चुनाव लड़ें.केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि वह जीत हासिल करें और संसद जाकर ऐसे कानून बनाएं जिनसे एक भ्रष्ट सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने वाली ईमानदार अधिकारी का संरक्षण हो.
केजरीवाल ने कहा कि यदि दुर्गा तैयार हों तो आप मैनपुरी में एक सर्वेक्षण कराएगी जिससे यह पता चल सके कि मुलायम की संसदीय क्षेत्र में उनकी स्वीकार्यता कितनी है. उत्तर प्रदेश कैडर की 2010 बैच की अधिकारी 28 वर्षीय दुर्गा को 27 जुलाई को निलंबित कर दिया गया था. दुर्गा पर आरोप है कि उन्होंने उचित प्रक्रिया का पालन किए बगैर एक मस्जिद की दीवार गिराने का आदेश दिया था.
भाजपा और बसपा सहित सभी विपक्षी दलों ने दुर्गा के निलंबन पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. विपक्षी दलों का कहना है कि गौतम बुद्ध नगर में खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की वजह से दुर्गा को निलंबित किया गया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह दावा करते हुए दुर्गा के निलंबन के फैसले का बचाव किया कि वरिष्ठ अधिकारियों से सलाह लिए बगैर एक मस्जिद की दीवार गिराने के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी न कि अवैध खनन रोकने की खातिर.