15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोषी पाए जाने पर बंसल के खिलाफ कार्रवाई हो:कांग्रेस

शाजापुर: क्षेत्रीय कांग्रेस सांसद सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि रेलवे में कथित रिश्वत मामले की पार्टी को जांच करानी चाहिए और यदि रेल मंत्री पवन बंसल दोषी पाए जाते हैं, तो निश्चित तौर पर उनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए. वर्मा ने आज यहां संवाददाताओं के इस बारे में सवालों के जवाब में कहा […]

शाजापुर: क्षेत्रीय कांग्रेस सांसद सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि रेलवे में कथित रिश्वत मामले की पार्टी को जांच करानी चाहिए और यदि रेल मंत्री पवन बंसल दोषी पाए जाते हैं, तो निश्चित तौर पर उनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए.

वर्मा ने आज यहां संवाददाताओं के इस बारे में सवालों के जवाब में कहा कि रेल मंत्री बंसल के भांजे को रिश्वत मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने को लेकर रेल मंत्री अपनी सफाई प्रधानमंत्री एवं संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने रखी है.

उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले में मेरा स्पष्ट मत है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा जांच कराई जाना चाहिए और यदि रेल मंत्री पवन बंसल दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए’’. पिछले दिनों कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे आगे बताए जाने को लेकर पूछने पर वर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह, राहुल गांधी के निकटतम सलाहकार हैं और यदि वह सिंधिया को प्रदेश के मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे बताते हैं, तो यह राय राहुल गांधी को दे दी जानी चाहिए, जिससे प्रदेश का भला हो जाए.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि वह एक असंवेदनशील व्यक्ति हैं. प्रदेश में पांच से सात साल की छोटी-छोटी बालिकाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं और मुख्यमंत्री के पास इतना भी समय नहीं है कि उनके घर जाकर संवेदना व्यक्त कर सकें. पिछले एक साल में मुख्यमंत्री एक भी पीड़ित बच्ची के घर नहीं गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें