जेएनयू छात्रा की हालत में सुधार, वेंटीलेटर से हटाया गया
नयी दिल्ली: अपने पुरुष मित्र द्वारा जेएनयू परिसर में घातक हमले की शिकार हुई 22 वर्षीय छात्रा को वेंटीलेटर से हटा लिया गया है और अब उसकी हालत में सुधार हो रहा है. डाक्टरों ने आज यह जानकारी दी. जेएनयू छात्रा को बुधवार को गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसका […]
नयी दिल्ली: अपने पुरुष मित्र द्वारा जेएनयू परिसर में घातक हमले की शिकार हुई 22 वर्षीय छात्रा को वेंटीलेटर से हटा लिया गया है और अब उसकी हालत में सुधार हो रहा है. डाक्टरों ने आज यह जानकारी दी.
जेएनयू छात्रा को बुधवार को गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसका इलाज कर रहे एक डाक्टर ने बताया, उसे वेंटीलेटर से हटा लिया गया है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है. वह अपने आसपास के माहौल को लेकर चेतन है और अपने अंगों को हीला डुला रही है. डाक्टरों को अभी तक उसके दो आपरेशन करने पड़े हैं.जेएनयू के स्कूल आफ लेंग्वेजिज के भीतर छात्रा पर उसके 23 वर्षीय मित्र ने कथित रुप से बुधवार की सुबह हमला किया था.
छात्र ने कथित रुप से उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया और उसके बाद खुद भी जहर खा लिया और अपना गला काट लिया. घटना के कुछ घंटे बाद उसकी एम्स ट्रामा सेंटर में मौत हो गयी थी.
इस बीच , इस मामले की जांच में तेजी लाते हुए पुलिस दोनों के सेलफोन रिकार्ड और ईमेल तथा फेसबुक एकाउंट की जांच कर रही है. इस मामले में दोनों के रुममेट तथा मित्रों से भी पूछताछ की गयी है.