दिल्ली चुनाव : मतदान खत्म, लगभग 67 प्रतिशत हुआ मतदान
नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों में आज रिकॉर्ड 67.08 प्रतिशत मतदान हुआ है जहां सीधी लडाई भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच मानी जा रही है जिसके परिणाम की छाप राष्ट्रीय राजनीति पर भी पड सकती है. 2013 में हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में मतदान प्रतिशत में 1.22 फीसदी का इजाफा हुआ है. […]
नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों में आज रिकॉर्ड 67.08 प्रतिशत मतदान हुआ है जहां सीधी लडाई भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच मानी जा रही है जिसके परिणाम की छाप राष्ट्रीय राजनीति पर भी पड सकती है. 2013 में हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में मतदान प्रतिशत में 1.22 फीसदी का इजाफा हुआ है. पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में दिल्ली में 65.07 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे.
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्र भूषण कुमार ने कहा, ‘‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मतदाताओं के मताधिकार का इस्तेमाल करने के मामले में यह चुनाव अभूतपूर्व रहा है क्योंकि मतदान प्रतिशत 67.08 प्रतिशत के आंकडे को पार कर चुका है. यह थोडा और बढ सकता है.’’ राजधानी में एक साल से थोडे अधिक समय में हुए दूसरे विधानसभा चुनाव में सीधी लडाई भाजपा और आप के बीच मानी जा रही है
लाइव कवरेज
5.15- पांच बजे तक 63.46 प्रतिशत मतदान
4.15- चार बजे तक 55.68 प्रतिशत हुआ मतदान
03.45 PM- तीन बजे तक 51.4 फीसदी मतदान होने की खबर.
03.15PM– वैंकेया नायडू ने लोगों से की वोट देने की अपील, कहा यह केवल आपका अधिकार ही नहीं बल्कि उत्तरदायित्व भी है.
03.00PM- प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने डाला वोट. प्रियंका बोली, पहले तो कांग्रेस की स्थिति खराब थी लेकिन हमें उम्मीद है इस बार वह वापसी करेगी.
02.40 PM-दिल्ली में चुनाव संपन्न होने के बाद आज शाम भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
02.20 PM-आम आदमी पार्टी ने किरण बेदी पर चुनाव आचारसंहिता का उल्लंघन करने की आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है. उनहोंने बेदी पर कृष्णानगर चुनाव क्षेत्र में पद यात्रा कर लोगों से वोट मांगने का आरोप लगाया.
01: 35 PM-एक बजे तक 35 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. टीवी रिपोर्ट की माने तो त्रिलोकपुरी में अब तक सबसे अधिक वोटिंग हुई है जबकि मटिया महल विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम वोटिंग रिकार्ड की गयी है.
12:53 PM-टीवी रिपोर्ट के अनुसार 12 बजे तक 24 प्रतिशत मतदान पड़ चुके हैं. अपने मताधिकार का प्रयोग करने लोग घर से निकल रहे हैं.
12:49 PM-नयी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार नूपुर शर्मा ने आम आदमी पार्टी के कार्यकार्ताओं पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के पास उनकी बहन के साथ इस कृत्य को अंजाम दिया गया है. उल्लेखनीय है कि इस सीट से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
12:30 AM-टीवी रिपोर्ट के अनुसार 11 बजे तक 19.59% वोटिंग हो चुकी है.
11:48 AM –देवली विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र से इवीएम के खराब होने की खबर आ रही है. यहां लोग मतदान करने के लिए पहुंचे हैं और कतार में खड़े हैं.
10 : 54 AM-सीपीएम नेता प्रकाश करात मतदान नहीं कर पायेंगे. खबर है कि आज वे बिहार में हैं.
10:50 AM-आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा कि हमें किसी के समर्थन की जरूरत नहीं है. हम दिल्ली में 50 सीट जीत रहे हैं. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार किरण वालिया ने कहा कि उन्हें जो कहना है कहने दें. चुनाव परिणाम बतायेगा जीत किसकी होगी. हम जनता के दिल में राज करते हैं.
10 : 45 AM-कुछ लोगों ने आम आदमी पार्टी पर धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए मीडिया के सामने कहा है कि कुछ लोग उनके पास आये और धमकी दी कि यदि आप को वोट नहीं दिया तो उनकी झुग्गी को बम से उड़ा दिया जायेगा.
10: 32 AM-आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा, एलजी नजीब जंग ,भाजपा नेता विजय गोयल ने डाला वोट. ‘आप’ के सीएम उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने मतदान करने के बाद मीडिया से कहा कि पिछली रात शराब और पैसे बांटे गए. जनता जानती है कि किस पार्टी ने ऐसा किया है. जनता को उसे वोट नहीं करना चाहिए.
10: 10 AM –कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने औरंगजेब लेन मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उनके साथ कांग्रेस नेता किरण वालिया और दिल्ली के कांग्रेस अध्यक्ष नेता अरविंदर सिंह लवली भी मौजूद हैं.
09 : 58 AM –किरण बेदी ने अपने घर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि क्या मैं नर्वस दिख रही हूं. नर्वस तो आप दिख रहे हैं.
Do I look nervous? You (Media) look nervous: Kiran Bedi at her residence #DelhiVotes
— ANI (@ANI) February 7, 2015
09 : 49 AM – टीवी रिपोर्ट के अनुसार पहले एक घंटे में 6 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.
09: 45 AM-आम आदमी पार्टी के नेता और सीएम पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल अपने घर से वोट करने बी के दत्त कॉलनी के मतदान केंद्र की ओर निकल चुके हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर किसी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. इस चुनाव में जनता की जीत होगी. जनता भ्रष्टाचार और घूस से निजात पाना चाहती है. हमें दिल्ली को वर्ल्ड क्लास बनाना है.
09 : 36 AM-कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नि र्माण भवन में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वह दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के साथ मतदान केंद्र पहुंची. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि ‘जनता जो चाहेगी वहीं होगा.’
09: 17 :दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित निर्माण भवन मतदान केंद्र पहुंची. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कांग्रेस आम आदमी पार्टी को समर्थन नहीं देगी जैसा की अजय माकन कह चुके हैं.
08 : 55 AM-कांग्रेस उम्मीदवार Sharmishtha Mukherjee ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता डॉ हर्षवर्धन ने अपनी माता के साथ वोटिंग की.पिछले दिनों किरण बेदी को गले के कारण हुई परेशानी के बारे में वोट डालने के बाद हर्षवर्धन ने कहा कि भाजपा में ऐसा संस्कार नहीं है कि किसी को बोलने से मना करे. यह मात्र अफवाह थी. वोटिंग के बाद मैं खुद उन्हें डॉक्टर के पास लेकर जाउंगा.
08 : 40 AM-भाजपा उम्मीदवार किरण बेदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान करके बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विकास मिलेगा और मुझसे सुरक्षा मिलेगी. महिलाओं की सुरक्षा देश की सुरक्षा. आओ मिलके दिल्ली का विकास करें.
08 : 31 AM-राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी President Estate मतदान केंद्र पहुंचे.उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
08 : 26 AM –आम आदमी पार्टी के नेता आशिष खेतान और भाजपा नेता राम माधव ने मतदान किया.
08 : 18 AM –मतदान करने अपने घर से निकलते वक्त भाजपा की सीएम पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने कहा कि भगवान की असीम कृपा है. सुबह उठकर उन्होंने सुर्य देवता की पूजा की और ट्वीट अपने ट्विटर वॉल पर पोस्ट किया.
The Sun God from my Window. Magnanimous for all, always. Giving me the Energy to Serve…Thank you. pic.twitter.com/Qa3zfFxv3E
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) February 7, 2015
नयी दिल्ली :दिल्ली में नयी विधानसभा के लिए वोटिंग सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. मतदान केंद्रों में लोगों की लंबी कतार सुबह से ही देखी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आप नेता अरविंद केजरीवाल ने लोगों से वोट करने की अपील की है. भाजपा तथा आप के बीच इस रोमांचक मुकाबले को जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनमत संग्रह बताया जा रहा है, वहीं भाजपा नेतृत्व ने इससे इनकार किया है.
दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों पर होने जा रहे चुनाव में 1.33 करोड़ से अधिक मतदाता कुल 673 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे.