2010 में आतंकी हमले की धमकी देने वाला आईएम का सदस्य गिरफ्तार

मुंबई : साल 2010 में एक मीडिया संस्थान को ईमेल भेजकर प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिदीन की ओर से नई दिल्ली में आतंकवादी हमलों की धमकी देने के मामले में आज संगठन के एक कथित सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक जुलाई 2011 में मुंबई में हुए बम विस्फोटों में संदिग्ध भूमिका के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 3:12 AM

मुंबई : साल 2010 में एक मीडिया संस्थान को ईमेल भेजकर प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिदीन की ओर से नई दिल्ली में आतंकवादी हमलों की धमकी देने के मामले में आज संगठन के एक कथित सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक जुलाई 2011 में मुंबई में हुए बम विस्फोटों में संदिग्ध भूमिका के लिए जेल में बंद एजाज शेख को 2010 के मामले में अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस उपायुक्त धनंजय कुलकर्णी ने कहा कि एक समय बीपीओ में काम कर चुके 30 साल के शेख को एक अदालत में पेश किया गया जिसने उसे 13 फरवरी तक की अपराध शाखा की हिरासत में भेज दिया. अपराध शाखा ने ब्रिटेन के बीबीसी समाचार चैनल को ईमेल भेजकर राष्ट्रीय राजधानी में आतंकवादी हमले की आईएम की धमकी देने के लिए 10 अक्तूबर, 2010 को अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

जांच में सामने आया कि ईमेल दक्षिण मुंबई से भेजा गया था और उसके मुताबिक साइबर प्रकोष्ठ ने प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस ने कथित तौर पर अपने मोबाइल फोन से मेल भेजने वाले शेख पर नजर रखी. पुलिस ने बताया कि पुणे निवासी शेख आईएम के आला ओहदेदार मोहसिन चौधरी का रिश्तेदार है.

Next Article

Exit mobile version