आप की चुनाव आयोग से किरण बेदी की शिकायत, पढ़े क्या लिखा है शिकायत पत्र में
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने कृष्णानगर नगर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर आज भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी. आयोग को भेजे पत्र में आप ने किरण बेदी पर सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ आज शुबह रोडशो और […]
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने कृष्णानगर नगर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर आज भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी.
आयोग को भेजे पत्र में आप ने किरण बेदी पर सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ आज शुबह रोडशो और बाइक रैली निकालने का आरोप लगाया. आप के अनुसार इन कार्यकर्ताओं के पास प्रचार सामग्री थी और उन्होंने मतदाताओं से बातचीत की. दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान पांच फरवरी को शाम छह बजे ही थम गया था.
पत्र में कहा गया है, ‘‘कृष्णानगर से (भाजपा प्रत्याशी) किरण बेदी ने सैकडों समर्थकों के साथ पदयात्र-बाइक रैली निकाली और वे सभी मतदाताओं से मिलीं. इन सैकडों कार्यकर्ताओं के पास प्रचार सामग्री थीं. उन्होंने पांच किलोमीटर की पदयात्र एवं बाइक रैली निकाली. ’’पार्टी ने कृष्णानगर इलाके में यह रैली निकाले जाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से किरण बेदी के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की.