जंग ने उम्मीद जतायी, चुनाव बाद दिल्ली में बनेगी स्थिर सरकार
नयी दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने आज शहर में चुनाव के बाद स्थिर सरकार बनने की उम्मीद जताई. गत एक साल से दिल्ली राष्ट्रपति शासन के अधीन है.चुनाव बाद क्या दिल्ली में स्थिर सरकार बनेगी? यह पूछे जाने पर जंग ने कहा, ‘‘मुझे ऐसी ही उम्मीद है’’. जंग ने मॉडल टाउन निर्वाचन क्षेत्र […]
नयी दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने आज शहर में चुनाव के बाद स्थिर सरकार बनने की उम्मीद जताई. गत एक साल से दिल्ली राष्ट्रपति शासन के अधीन है.चुनाव बाद क्या दिल्ली में स्थिर सरकार बनेगी? यह पूछे जाने पर जंग ने कहा, ‘‘मुझे ऐसी ही उम्मीद है’’.
जंग ने मॉडल टाउन निर्वाचन क्षेत्र के सिविल लाइंस में सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मतदान केंद्र में मतदान किया.
उपराज्यपाल ने सभी नागरिकों से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील भी की.उन्होंने कहा, ‘‘मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपने घरों से निकलें और भारी संख्या में मतदान करें.
मुझे उम्मीद है कि चुनाव में भारी मतदान कर दिल्ली देश में रिकॉर्ड कायम करेगी.’’ 2013 के विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 65.13 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था.
पिछले साल फरवरी महीने में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप सरकार के सत्ता छोडने के बाद से दिल्ली में राष्ट्रपति शासन है.