भाजपा ने कहा, रिश्वतखोरी पर टिप्पणी आप की घबराहट के संकेत
नयी दिल्ली: भाजपा ने आज आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल के उस आरोप की निंदा की कि वह मतदाताओं को प्रलोभन दे रही है. पार्टी ने कहा कि यह आप के भीतर की घबराहट को दिखाता है क्योंकि लोग भाजपा को वोट देने के लिए बडी संख्या में घरों से बाहर आ […]
नयी दिल्ली: भाजपा ने आज आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल के उस आरोप की निंदा की कि वह मतदाताओं को प्रलोभन दे रही है. पार्टी ने कहा कि यह आप के भीतर की घबराहट को दिखाता है क्योंकि लोग भाजपा को वोट देने के लिए बडी संख्या में घरों से बाहर आ रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘लोग स्थिर एवं प्रभावी सरकार तथा सुशासन के लिए वोट करने की खातिर बडी संख्या में बाहर आ रहे हैं. शायद यही वजह है कि आम आदमी पार्टी में घबराहट है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा आप के नेता की ओर से लगाए गए उस आरोप की निंदा करती है कि हम पैसे और शराब बांटने का प्रयास कर रहे हैं.
यह उनकी घबराहट को दिखाता है.’’ भाजपा नेता ने कहा कि जमीनी स्तर से यही संकेत मिल रहे हैं कि लोग भाजपा के पक्ष में मतदान कर रहे है इसीलिए आप के खेमे में परेशानी के संकेत हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि मतदाता दिल्ली में स्थिर सरकार देंगे.’’