नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शाम अपने निवास पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ दिल्ली विधानसभा के आज हुए चुनाव और बिहार के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के बारे में चर्चा की.इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और नितिन गडकरी तथा भाजपा महासचिव (संगठन) राम लाल उपस्थित हुए.सूत्रों ने बताया कि मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान रुझान और उसमें भाजपा की संभावनाओं का जायजा लिया.
भाजपा को विश्वास है कि वह बहुमत पाने और सरकार बनाने में सफल होगी. दिल्ली विधानसभा चुनावों में पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के खिलाफ पूरी ताकत झोंकी दी थी जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की चार चुनावी रैलियां भी शामिल हैं.
बताया जाता है कि मोदी ने बिहार की नई उभरती राजनीतिक स्थिति का भी जायजा लिया, जहां भाजपा आगामी चुनावों में सत्ता में आने के गंभीर प्रयास कर रही है.अमित शाह के बिहार के नेताओं के साथ विचार विमर्श के कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री निवास पर बैठक हुई.
भाजपा नेताओं ने कहा कि पार्टी बिहार के ताजा घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है जहां आज मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की जगह नीतीश कुमार को जदयू विधायक दल का नेता चुना गया है.