आम आदमी पार्टी ने इवीएम स्थलों की सुरक्षा में लगाये अपने कार्यकर्ता
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि उनकी पार्टी ने उन स्थलों की सुरक्षा के लिए अपने स्वयंसेवक तैनात किये हैं, जहां इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन रखी गयी है. उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल व उनकी पार्टी ने पूर्व में भी चुनाव आयोग से इवीएम संबंधी शिकायतें […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि उनकी पार्टी ने उन स्थलों की सुरक्षा के लिए अपने स्वयंसेवक तैनात किये हैं, जहां इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन रखी गयी है. उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल व उनकी पार्टी ने पूर्व में भी चुनाव आयोग से इवीएम संबंधी शिकायतें की हैं, जिसका चुनाव आयोग ने निराकरण कर दिया था.
मतदान के बाद विभिन्न टीवी चैनलों और सर्वे संस्थाओं के सर्वे में आम आदमी पार्टी को बहुमत आने की संभावना व्यक्त किये जाने के बाद आम आदमी पार्टी हर तरह से राज्य में अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहती है. अपने स्वयंसेवकों की तैनाती पार्टी ने इसी कारण की है, ताकि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो सके.