Coronavirus Outbreak: 31 CRPF जवान कोरोना पॉजिटिव, बटालियन के 300 जवानों का हुआ कोरोना टेस्ट
नयी दिल्ली : कोविड-19 संक्रमण के इस दौर में सुरक्षा का बीड़ा उठाए सुरक्षा बल के जवान तेजी से कोरानावायरस की चपेट में आ रहे हैं. शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 31 जवान कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. आज ही इसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. सभी जवानों को आइसोलेशन में रखा गया है.
नयी दिल्ली : कोविड-19 संक्रमण के इस दौर में सुरक्षा का बीड़ा उठाए सुरक्षा बल के जवान तेजी से कोरानावायरस की चपेट में आ रहे हैं. शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 31 जवान कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. आज ही इसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. सभी जवानों को आइसोलेशन में रखा गया है.
एक अधिकारी ने बताया कि कुलगाम में तैनात सीआरपीएफ 90 बटालियन के 300 से ज्यादा जवानों का सैंपल टेस्ट के लिए लिया गया था. उसकी रिपोर्ट आज आयी जिसमें 31 जवान कोरोना पॉजिटिव पाये गये. बता दें कि सीआरपीएफ की एक पूरी कंपनी का कोरोना टेस्ट कराया गया है. छह जून को इस बीमारी से सीआरपीएफ के 44 वर्षीय एक कांस्टेबल की मौत होने के बाद उनके संपर्क में आये लोगों का पता लगाने के दौरान कई और कर्मी भी संक्रमित पाये गये थे.
कश्मीर में तैनात सुरक्षा बलों की कोविड-19 रिपोर्ट ऐसे समय में पॉजिटिव आ रही है जब बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की जा रही है. शनिवार को ही कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ भी हुई है. इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 74 वर्षीय डॉक्टर की मौत हो गयी है. डॉक्टर की बेमिना के एसकेआईएमएस अस्पताल में कल देर रात एक बजे दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. कोरोना की जांच में संक्रमित पाये जाने के बाद डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें दो जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह क्रोनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मनरी डिजीज (सीओपीडी) से पीड़ित थे. इस मौत के साथ ही जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 54 हो गयी है.
देश में महज 10 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दो लाख से बढ़कर तीन लाख के पार हो गये हैं. एक दिन में सर्वाधिक 11,458 मामले सामने आने से शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,08,993 हो गये हैं, वहीं संक्रमण से 386 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 8,884 हो गयी है. देश में संक्रमण के 3,08,993 मामले के साथ भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित चौथा देश हो गया है.
Posted By: Amlesh Nandan Sinha