14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निमंत्रण पत्र में महात्मा गांधी की तस्वीर नीचे होने पर रोसैया ने कार्यक्रम किया रद्द

गुंटूर (आंध्रप्रदेश) : तमिलनाडु के राज्यपाल के. रोसैया ने यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा के अनावरण का कार्यक्रम रद्द कर दिया है क्योंकि निमंत्रण पत्र में ‘प्रोटोकॉल उल्लंघन’ का मामला सामने आया है जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फोटो से उपर उनकी बडी तस्वीर छपी है. भाजपा के केंद्र में सत्ता […]

गुंटूर (आंध्रप्रदेश) : तमिलनाडु के राज्यपाल के. रोसैया ने यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा के अनावरण का कार्यक्रम रद्द कर दिया है क्योंकि निमंत्रण पत्र में ‘प्रोटोकॉल उल्लंघन’ का मामला सामने आया है जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फोटो से उपर उनकी बडी तस्वीर छपी है. भाजपा के केंद्र में सत्ता में आने के बाद रोसैया संप्रग शासनकाल के एकमात्र राजनीतिक व्यक्ति हैं जो राज्यपाल पद पर बने हुए हैं.

उन्होंने कहा कि निमंत्रण पत्र के छपने को लेकर उनकी आपत्तियों एवं सलाह के बावजूद आयोजकों ने उनकी बात नहीं सुनी और कार्ड में तब्दीली कर दी जिसके बाद उन्होंने कार्यक्रम को रद्द कर दिया. कार्यक्रम शुक्रवार को चिलाकालुरीपेट में होने वाला था. संपर्क करने पर राज्यपाल ने बताया कि शुरू में वह कार्यक्रम में शिरकत करने पर राजी हो गए थे.

लेकिन जब उन्हें सूचना मिली कि निमंत्रण पत्र पर महात्मा गांधी की तस्वीर नीचे छपी हुई है तो उन्होंने कार्यक्रम रद्द कर दिया. आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘शुरू में वे (आयोजक) छह पन्नों का निमंत्रण पत्र लेकर आए जिसमें राष्ट्रीय नेताओं की तस्वीरें इस तरीके से थीं कि अपमानजनक दिख रही थीं.’

उन्होंने कहा, ‘जब वे मेरे पास आए तो मैंने कहा कि मैं आउंगा. बाद में वे छह पन्नों का मसौदा आमंत्रण पत्र लेकर आए. मैंने तुरंत उनसे कहा कि इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. मैंने उनसे कहा कि वे महात्मा गांधी की तस्वीर नीचे नहीं लगा सकते.’ उन्होंने कहा, ‘मेरे यहां आने से पहले चिलाकालुरीपेट में मेरे एक दोस्त ने निमंत्रण पत्र के बारे में मुझे सूचित किया. उन्होंने मुझे भी कार्ड भेजा. आगे की सोचे बगैर मैंने कार्यक्रम रद्द कर दिया.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें