जम्मू कश्मीर में 5.2 तीव्रता का भूकंप
जम्मू : जम्मू कश्मीर के किश्तवाड और डोडा जिले और घाटी के कुछ और हिस्सों में कम तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गयी. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप का झटका तड़के तीन बजकर आठ मिनट पर महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता […]
जम्मू : जम्मू कश्मीर के किश्तवाड और डोडा जिले और घाटी के कुछ और हिस्सों में कम तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गयी.
मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप का झटका तड़के तीन बजकर आठ मिनट पर महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 5.2 थी.
उन्होंने कहा कि भूकंप का पहला झटका नौ सेकेंड तक महसूस किया गया और इसके बाद तड़के चार बजकर 12 मिनट पर दो और झटके महसूस किये गये जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 और 2.9 मापी गयी.
भूकंप का केंद्र किश्तवाड़ से 12 किलोमीटर पूर्वोत्तर में और कश्मीर घाटी के अनंतनाग से 78 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था.
अधिकारियों ने कहा कि प्रदेश के किसी अन्य हिस्से से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है.
हालांकि, दोबारा भूकंप आने से लोगों में भय व्याप्त हो गया और किश्तवाड़ और भद्रवाह में लोग अपने घरों से निकल कर बाहर आ गये. भद्रवाह में भूकंप के कारण कुछ मकानों में दरार पड़ने की खबरें भी मिली हैं.
इस वर्ष मई में भद्रवाह एवं उससे लगे इलाकों में भूकंप के 37 झटके महसूस किये गये हैं.