आडवाणी ने कहा,भ्रष्टाचार राजनीतिक वर्ग के अहंकार की उपज

पुणे : भ्रष्टाचार को देश के समक्ष सबसे बड़ी समस्या करार देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने आज कहा कि यह राजनीतिक वर्ग के अहंकार से उपजी है.आडवाणी ने कल रात कहा, भ्रष्टाचार देश के समक्ष पेश आ रही सबसे बड़ी समस्या है. यह राजनीतिकों के अंहकार से उपजी है जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2013 12:16 PM

पुणे : भ्रष्टाचार को देश के समक्ष सबसे बड़ी समस्या करार देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने आज कहा कि यह राजनीतिक वर्ग के अहंकार से उपजी है.आडवाणी ने कल रात कहा, भ्रष्टाचार देश के समक्ष पेश आ रही सबसे बड़ी समस्या है.

यह राजनीतिकों के अंहकार से उपजी है जो समझते हैं कि वे शक्तिशाली और अपरिहार्य है और जो भी चाहे कर सकते हैं. सिंधी आध्यात्मिक नेता दादा जे पी वासवानी के 95वीं जन्मदिन समारोह को पूर्व उपप्रधानमंत्री ने सिंधी में संबोधित किया.

उन्होंने कहा कि राजनीतिकों में देने की भावना का विकास होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को दूर किया जा सकता है, अगर लोगों में आध्यात्म का भाव बढ़े.

उन्होंने कहा कि उनकी शिक्षा आज के समय में भी काफी प्रासंगिक है.दादा वासवानी ने कहा कि समय की मांग है कि पुरुष और महिला देश के लिए नि:स्वार्थ भाव से काम करें.

Next Article

Exit mobile version