इंफाल : मणिपुर के उपमुख्यमंत्री गईखानगम ने उग्रवादियों से आज अपील की कि सिंचाई एवं खाद्य नियंत्रण विभाग के दो वरिष्ठ अभियंताओं सहित सात लोगों को सुरक्षित रिहा कर दें. इन सभी का वृहस्पतिवार को अपहरण किया गया था.
गृह विभाग संभालने वाले गईखानगम ने संवाददाताओं से कहा कि विकास कार्यों में शामिल अधिकारियों के अपहरण से राज्य की प्रगति प्रभावित होगी.सात लोगों का संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने बृहस्पतिवार की शाम उस वक्त अपहरण कर लिया जब वे दोलाईथाबी इलाके में एक बांध पर निर्माण कार्य का जायजा लेकर लौट रहे थे.
उनका पता लगाने के लिए खोज अभियान तेज कर दिया गया है.उन्होंने कहा कि सात लोगों में अधीक्षण अभियंता करुणाचार्य सिंह, कार्यकारी अभियंता एन. सुरचंद, कोलकाता की निर्माण कम्पनी के दो अधिकारी अभिजीत सिन्हा और देबजीत सिन्हा, ठेकेदार सनायमा शर्मा और दो चालक शामिल हैं.अधिकारी बिना सुरक्षाकर्मियों के ही दोलाईथाबी गए थे. उन्होंने कहा कि उन्हें सुरक्षाकर्मियों के साथ जाना चाहिए था.