फिरौती नहीं चुकाने पर उग्रवादियों ने स्कूल में ताला लगाया

इंफाल : मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में फिरौती के तौर पर 30 लाख रुपये नहीं चुकाने पर उग्रवादियों ने एक निजी स्कूल में ताला लगा दिया. अधिकारियों ने आज बताया कि राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित घारी क्षेत्र के रामकृष्ण उच्च माध्यमिक स्कूल के मुख्य द्वार पर कल उग्रवादियों ने ताला लगा दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2013 2:09 PM

इंफाल : मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में फिरौती के तौर पर 30 लाख रुपये नहीं चुकाने पर उग्रवादियों ने एक निजी स्कूल में ताला लगा दिया.

अधिकारियों ने आज बताया कि राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित घारी क्षेत्र के रामकृष्ण उच्च माध्यमिक स्कूल के मुख्य द्वार पर कल उग्रवादियों ने ताला लगा दिया लेकिन आक्रोशित स्थानीय निवासियों ने ताला तोड़ दिया.

राज्य के अधिकारियों और लोगों ने उग्रवादी संगठनों से राज्य में अकादमिक माहौल को खराब नहीं करने की अपील की है.सूत्रों ने बताया कि विभिन्न उग्रवादी गुटों ने फिरौती की मांग पूरी नहीं होने पर खास कर घाटी के चार जिलों इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, बिशेनपुर और थोउबल में स्कूल परिसरों में बम और ग्रेनेड फेंके.

रामकृष्ण उच्च माध्यमिक स्कूल के एक वरिष्ठ शिक्षक ने बताया कि प्रधानाध्यापक को पिछले कुछ दिनों में कई फोन कॉल आये. फोन करने वाले ने खुद को कांग्लीपाक कम्युनिस्ट पार्टी-मिलिटरी कौंसिल लमयांबा खुमान धड़े का सदस्य बताते हुए 30 लाख रुपये की मांग की थी.

Next Article

Exit mobile version