अगरतला: बांग्लादेश में जारी राजनीतिक अशांति को देखते हुए ढाका से अगरतला के बीच चलने वाली बस सेवा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी है.एक यातायात अधिकारी ने आज बताया कि अगरतला से ढाका के बीच हफ्ते तीन बार बस चलाने वाली कंपनी श्यामली परिवहन लिमिटेड ने शनिवार से अनिश्चितकाल के लिए इस बस के परिचालन को स्थगित कर दिया है.
त्रिपुरा सडक परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक आर. एम. मालाकर ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘वहां (बांग्लादेश में) जारी राजनीतिक अशांति के चलते दोनों देशों के बीच बस सेवा को स्थगित कर दिया गया है. पिछले 15 दिनों से उन्होंने बस नहीं भेजी और इस समस्या को देखते हुए हमने भी यहां से बस नहीं भेजी.’’
मालाकार ने बताया कि निजी स्वामित्व वाली श्यामली परिवहन ने भी कल से उसका परिचालन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने के बारे में निगम को अवगत कराया है.
दोनों देशों के बीच यह बस सेवा सितंबर 2003 में शुरु की गई थी.