मोदी सरकार के ‘पास या फेल’ का पैमाना होगा दिल्ली विस चुनाव का नतीजा: सपा
फरुखाबाद: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने आज कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव का नतीजा केंद्र सरकार के ‘पास या फेल’ होने का पैमाना माना जाएगा. यादव ने यहां एक विवाह समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा जिस तरह एक चावल को देखकर पूरी हांडी के पकने या कच्चे रहने का पता […]
फरुखाबाद: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने आज कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव का नतीजा केंद्र सरकार के ‘पास या फेल’ होने का पैमाना माना जाएगा.
यादव ने यहां एक विवाह समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा जिस तरह एक चावल को देखकर पूरी हांडी के पकने या कच्चे रहने का पता लगाया जाता है, उसी तरह दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के ‘पास या फेल’ होने का पैमाना माना जाएगा.
उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार ने देश की जनता को वादों के सिवा और कुछ नहीं दिया है. सपा नेता ने प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक पर टिप्पणी करते हुए कहा कि नाईक कई बार अपनी सीमाओं से आगे बढकर प्रदेश सरकार के बारे में बयान देते हैं, लेकिन इससे सपा को कोई परेशानी नहीं है.
उन्होंने उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त एन. के. मेहरोत्र द्वारा की जा रही जांचों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह उनकी बातों का संज्ञान नहीं लेते हैं, क्योंकि मेहरोत्र का कार्यकाल समाप्त हो गया है.
यादव ने कहा कि कानून-व्यवस्था के मामले में उत्तर प्रदेश की स्थिति सन्तोषजनक है. उत्तर प्रदेश देश का सबसे बडा राज्य है और अन्य प्रदेशों की तुलना में यहां अपराध कम है.